राजगढ़29अक्टूबर*शराब माफिया के विरुद्ध नरसिहंगढ पुलिस की एक और बडी कार्यवाही*
*ग्राम छोटा बैरसिया के आपराधिक कंजर डेरे में शराब माफिया के विरुद्ध नरसिहंगढ पुलिस की एक और बडी कार्यवाही*
*शराब माफियाओं के 3 अवैध शराब बनाने के ठिकाने ध्वस्त कर 120 लीटर महुआ लहान किया नष्ट*
*हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं 40 लीटर ओपी सहित देशी मशाला मदिरा की 27 पेटियों सहित कुल कीमती 1 लाख, 75 हजार रुपय की अबैध खराब को किया किया*
*03 प्रकरण मे 03 आरोपियों के विरुद्ध की कार्यवाही*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* अवैध शराब कारोबारियों एवं उनके अवैध ठिकानों पर जिला पुलिस की तीखी नजर के चलते आज जिले के ग्राम छोटा बैरसिया मे आपराधिक कंजर डेरा में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसके तहत अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में अवैध शऱाब का कोरोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारी द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं इसी तारतम्य में आज दिनांक 28/10/22 को पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिहंगढ भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के नरसिहंगढ अनुभाग के थाना नरसिहंगढ, थाना कुरावर, थाना बोडा, थाना मलावर क्षेत्र के पुलिस बल की मौजूदगी में ग्राम छोटा बैरसिया कंजर डेरा में कार्रवाई की गई।
उक्त कार्य़वाही के अन्तर्गत पुलिस बल द्वारा ग्राम छोटा बैरसिया कंजर डेरा में 120 हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं 40 लीटर आरोपी सहित 2,430 लीटर देशी मदिरा मशाला कुल कीमती करीब 1 लाख, 75 हजार रूपये का जप्त किया गया एवं 3 अबैध शराब ठिकोनों को ध्वस्त कर महुआ लहान को नष्ट कर 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अन्तर्गत 03 अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही की जा रही है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*