राजगढ़08अगस्त21*राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महिला इकाई द्वारा किया गया पौधरोपण।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* महिला इकाई राजपूत करणी सेना महिला इकाई जिला राजगढ़, की टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जीवन उपयोगी कार्य हेतु आज हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर पौधारोपण किया गया। करणी सेना की महिला हुकम दरबारों द्वारा यहां संकल्प लेते हुए अपनी बातों को साझा करते हुए बताया है कि जो कोरोना काल में विषम परिस्थितियों से हर इंसान मौत को हराकर जिंदगी में दोबारा एक नई सौगात लेकर आए हैं, उस स्थिति को लेकर, जहां पर ही ऑक्सीजन की कमी से चंद सांसों के लिए इंसान ने अपनी जान गवा दी, यहां मंजर दोबारा ना हो, इसी को लेकर आज पौधा रोपण करते हुए समस्त लोगों को एक छोटे से संदेश के माध्यम से राष्ट्रीय महिला करणी सेना द्वारा अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की है।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*