राजगढ़01अक्टूबर*सर्व समाज में मिलकर लगाया कल्पवृक्ष, कैलाशपति, और रुद्राक्ष।*।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*।
आरोग्य भारती द्वारा राजगढ़ नगर का पहला कल्पवृक्ष और कैलाश पति का पौधा मनकामेश्वर शंकर जी के मंदिर मैं जिला न्यायधीश अनिल कुमार भाटिया और पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, अतिथियों की उपस्थिति में राजगढ़ नगर का पहला कल्पवृक्ष और कैलाश पति का पौधा रोपण किया, इस अवसर पर नगर के सभी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कल्पवृक्ष समुद्र मंथन में निकले 14 रत्नों में से एक है, और इसकी उम्र 2500 साल से ऊपर रहती है, सनातन धर्म में इसका एक विशेष स्थान है, रोपण कार्य पूरे विधि-विधान और मंत्रो उच्चार के साथ किया गया, कैलाश पति का फूल शिवलिंग के समान होता है, इस अवसर पर आरोग्य भारती राजगढ़ की पूरी टीम उपस्थित रही।
More Stories
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*
कानपुर देहात 09 मई 2025*माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों / शिल्पियों के समन्वित
कानपुर देहात 9 मई 2025* कलेक्ट्रेट कार्यालय / जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय खराब व टूटी हुई वस्तुओं