यूपी आजतक मध्य प्रदेश राजगढ से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
राजगढ़21सितम्बर*छापीहेडा पुलिस की अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी,
100लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी*
दिनांक 20/09/22 को पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी सनम बी खान से निर्देशन प्राप्त कर थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे द्वारा टीम गठित कर कंजर बस्ती मैं दबिश दी गई जहा अलग अलग आरोपियों से देशी हाथ भट्टी से बनी शराब जप्त की किट में लाई केन में उडेलकर एक लीटर के माप से अलग-अलग मापने पर 100 लीटर देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब पायी गयी जिनका माप पंचनामा बनाया गया बाद अवैध रूप से 100लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 10000 रुपये रखे पाया गया जो जुर्म धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध का पाया जाने से जप्त शुदा माल 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर एक 34(2) आबकारी तथा तीन 34 आबकारी अधि. के अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
More Stories
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*