May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर21सितम्बर*निर्माणाधीन डीएफसी लाइन के तार चुराने वाले धरे*

कानपुर21सितम्बर*निर्माणाधीन डीएफसी लाइन के तार चुराने वाले धरे*

*मीडिया अपडेट-थाना बिधनू*

कानपुर21सितम्बर*निर्माणाधीन डीएफसी लाइन के तार चुराने वाले धरे*
*कानपुर*। रेलवे की निर्माणाधीन डीएफसी लाइन में हाइटेंशन लाइन बिछाने के लिये आए एल्युमिनियम तार चोरी चले गए थे। 16 सितम्बर की रात को हुई घटना में चोरी गए तार के दो बण्डल बरामद करते हुए थाना बिधनू पुलिस ने दो शातिर भी दबोच लिये हैं।

घटनाक्रम के मुताबिक बिनगवा में डीएफसी( डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) का निर्माण चल रहा है। बीती 16 सितम्बर की रात को चोरों ने वहाँ से 2 बण्डल तार चुरा लिए थे। इसके बाद एसपी जनपद कानपुर आउटर तेज स्वरूप सिंह ने थाना बिधनू पुलिस को घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। इस पर *थाना बिधनू पुलिस ने दिनांक 21/09/2022 को समय 11.05 बजे मु0अ0सं0 436/2022 धारा 379/411 आईपीसी* मे प्रकाश मे आये *अभि0गण 1.करण पुत्र सुरेन्द्र उम्र करीब 22 वर्ष निवासी नई बस्ती लालपुर चौकी हंसपुरम नौबस्ता थाना नौबस्ता कानपुर नगर 2.अजय पुत्र रामविलास गुप्ता उम्र करीब 33 वर्ष निवासी दलनपुर माँ टेंट हाउस के पास थाना नौबस्ता कानपुर नगर* को बिहारी मार्केट बिनगवां से गिरफ्तार किया गया ।

*बरामदगी*
दो बण्डल तार एल्युमीनियम

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में* थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, उ0नि0यू0टी0 अफताब, हे0का0 मुकेश कुमार, का0 शिवकुमार, का0 दिलीप कुमार शामिल रहे।

About The Author

Taza Khabar