यूपी आज तक मध्य प्रदेश राजगढ़ से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
राजगढ06सितम्बर*मोबाइल की दुकान में ताला तोड़कर चोरी गया सामान सहित चोर काबू किया
*रात्रि में मोबाइल की दुकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर को ब्यावरा (शहर) पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी गया मशरूका किया बरामद –*
जिला राजगढ पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन व एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में जिले मैं हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
दिनांक 03.09.22 को फरियादी सोनू पिता रोडमल जी साहू उम्र 35 साल निवासी शाहिद कॉलोनी ब्यावरा द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक03.09.22 को रात्रि में अज्ञात तीन चोरों द्वारा फरियादी की दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल फोन चार्जर नेक बैंड कीमती ₹48,000 का मशरूका चोरी कर ले गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर ऑडी कंपनी के चार्जर एवं नेक बैंड कीमती ₹48,000 का मशरू का जप्त कर हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. काशीराम मीना, आरक्षक चंदन सिंह, आरक्षक गजराज आरक्षक, आशीष कोरी, आरक्षक हरगोविंद विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें