मैनपुरी28नवम्बर2022*मैनपुरी जिला दिव्यांग एकता कमेटी” के तत्वाधान में दिव्यांग विकलांग पदाधिकारियों की हुई बैठक
समाजवादी पार्टी मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की प्रत्याशी आदरणीय डिंपल भाभी के चुनाव प्रचार में एक कमरा बैठक चर्च मिशन कंपाउंड में “मैनपुरी जिला दिव्यांग एकता कमेटी” के तत्वाधान में दिव्यांग विकलांग पदाधिकारियों के साथ मिशन कंपाउंड मैनपुरी में नगर अध्यक्ष जिला दिव्यांग एकता कमेटी श्री बाबूराम जी, एवं संरक्षक समीर राजा उपाध्यक्ष, इनाम सिंह महासचिव ,राजू खान प्रचार मंत्री, राजीव माथुर जी ,सचिव दुर्गेश कुमार जी , महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पूजा शर्मा जी , उपाध्यक्ष श्रीमती सोनम जी की उपस्थिति में बैठक को संबोधित करते हुए विकलांग सभा की महिला अध्यक्ष ने बताया समाजवादी पार्टी की सरकार में दिव्यांग जनों के लिए बहुत से कार्य हुए थे ₹300 से पेंशन बढ़ाकर 1000 की गई थी तथा परिवहन में निशुल्क सफर के पास भी दिए गए थे, तथा मुफ्त आर्टिफिशियल उपकरण भी दिए गए थे! वही नगर अध्यक्ष बाबू रामलाल जी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक हम सबके प्रिय नेता जी ने रोजी रोजगार से जोड़ते हुए उनकी पत्नी को शिक्षिका का रोजगार भी प्रदान किया था ! जितने लोग भी वहां पर उपस्थित थे उनकी बहुत सारी स्मृतियां नेताजी के जीवन काल की जुड़ी थी सभी ने पूरी आस्था के साथ तन मन धन से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी आदरणीय डिंपल यादव जी को साइकिल चुनाव चिन्ह पर वोट दिलाने हेतु अपने पूरी लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों से 20 हजार के लगभग कमेटी के दिव्यांग साथियों से वोट दिला कर नेता जी को श्रद्धांजलि देने का वचन दिया ! और समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था प्रकट की! साइकिल का बटन दबाना है समाजवादी पार्टी को जिताना है माननीय नेता जी अमर रहे माननीय अखिलेश यादव जिंदाबाद आदरणीय डिंपल भाभी जिंदाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद 🙏🚲🇧🇾🚲🇧🇾🚲🇧🇾
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-