मुम्बई16अप्रैल*माफिया अतीक व अशरफ हत्याकांड पर *बोले संजय राउत, कहा- पुलिस की बंदोबस्ती में हत्या होना गंभीर बात!*
मुंबई- माफिया अतीक व अशरफ हत्याकांड मामले को लेकर *राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल उठाए हैं.* उन्होंने कहा यह एक राज्य का विषय है. हत्या हुई, धारा 144 लगाई गई, वहां की सरकार ने किया और वे सक्षम है यह करने में, यह उनका विषय है. लेकिन दिनदहाड़े पुलिस के बीच अगर हत्या हुई है तो यह गंभीर बात है. यह क़ानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है.
*राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि इसके पहले जब माफिया अतीक के पुत्र की मौत हुई थी तब मैंने कहा था कि इस तरफ के एनकाउंटर होते रहते हैं. लेकिन अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में मौत होना गंभीर मामला है.* इस तरह की घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सलाव खड़ी करती हैं.
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
नई दिल्ली31अक्टूबर25*31 अक्टूबर 2025 , शुक्रवार*आज का राशिफल*
नई दिल्ली31अक्टूबर25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :