मुम्बई02सितम्बर*मंदिर और कई साल और नहीं खुलेंगे तो चलेगा पर स्कूल शुरू होणा जरुरी है।:- डॉ. राजन माकणीकर*
*मुंबई: दि (संवाददाता) अम्बेडकरवादी विचारधारा की एक पंजीकृत पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रॅटिक) की मांग है की, मंदिर चाहे और कई साल ना खोले बावजूद तत्काल स्कूल शुरू किए जाने चाहीये। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजन माकणीकर ने सोशल मीडिया के जरिए कहा।*
डॉ. माकणीकरने कहा कि कोरोना महामारी के आतंक से पूरा विश्व भयभीत है, जनहानि भीषण है, कई देशों ने प्रभावी ढंग से कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त की। अब सभी ने अपने देश का ताला खोल दिया है। भारत देश भी पिछे नही है।
हालांकि भारत में अभी भी कोरोना महामारी का कहर नए सिरे से महसूस किया जा रहा है, जिससे शिक्षा में गिरावट आई है। बच्चे के मन में स्कूल न जाने की ललक बढ़ रही है। स्कूल खोलने की जगह मंदिरों को खोलने की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि देश शिक्षा की गुणवत्ता के नुकसान का सामना कर रहा है। शिक्षा की हानी से देश पचास साल पिछे जा राहा है।
विद्रोही पत्रकार डॉ. राजन माकणीकरने यह भी कहा कि, अगर और कुछ साल मंदिर नहीं खुले तो कुछ फरक नही पडता. लेकिन सरकार को कोरोना के खिलाफ तत्काल प्रभावी कदम उठाने चाहिए और स्कूलों को तुरंत खोलना चाहिए. अगर सरकार शिक्षा के महत्व को नहीं समझती है तो राज्य सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
विद्रोही पत्रकार डॉ. राजन माकणीकरने यह भी कहा कि, अगर और कुछ साल मंदिर नहीं खुले तो कुछ फरक नही पडता. लेकिन सरकार को कोरोना के खिलाफ तत्काल प्रभावी कदम उठाने चाहिए और स्कूलों को तुरंत खोलना चाहिए. अगर सरकार शिक्षा के महत्व को नहीं समझती है तो राज्य सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था तो बस एक बच्चों का आईमपास का खेल लग राहा है और सरकार को यह बचकानापन बंद करना चाहिए, नहीं तो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की वर से घंटा बजाव राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे। येह चेतावणी डॉ. राजन माकणीकर द्वारा दि गयी।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*