मुम्बई02सितम्बर*मंदिर और कई साल और नहीं खुलेंगे तो चलेगा पर स्कूल शुरू होणा जरुरी है।:- डॉ. राजन माकणीकर*
*मुंबई: दि (संवाददाता) अम्बेडकरवादी विचारधारा की एक पंजीकृत पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रॅटिक) की मांग है की, मंदिर चाहे और कई साल ना खोले बावजूद तत्काल स्कूल शुरू किए जाने चाहीये। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजन माकणीकर ने सोशल मीडिया के जरिए कहा।*
डॉ. माकणीकरने कहा कि कोरोना महामारी के आतंक से पूरा विश्व भयभीत है, जनहानि भीषण है, कई देशों ने प्रभावी ढंग से कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त की। अब सभी ने अपने देश का ताला खोल दिया है। भारत देश भी पिछे नही है।
हालांकि भारत में अभी भी कोरोना महामारी का कहर नए सिरे से महसूस किया जा रहा है, जिससे शिक्षा में गिरावट आई है। बच्चे के मन में स्कूल न जाने की ललक बढ़ रही है। स्कूल खोलने की जगह मंदिरों को खोलने की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि देश शिक्षा की गुणवत्ता के नुकसान का सामना कर रहा है। शिक्षा की हानी से देश पचास साल पिछे जा राहा है।
विद्रोही पत्रकार डॉ. राजन माकणीकरने यह भी कहा कि, अगर और कुछ साल मंदिर नहीं खुले तो कुछ फरक नही पडता. लेकिन सरकार को कोरोना के खिलाफ तत्काल प्रभावी कदम उठाने चाहिए और स्कूलों को तुरंत खोलना चाहिए. अगर सरकार शिक्षा के महत्व को नहीं समझती है तो राज्य सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
विद्रोही पत्रकार डॉ. राजन माकणीकरने यह भी कहा कि, अगर और कुछ साल मंदिर नहीं खुले तो कुछ फरक नही पडता. लेकिन सरकार को कोरोना के खिलाफ तत्काल प्रभावी कदम उठाने चाहिए और स्कूलों को तुरंत खोलना चाहिए. अगर सरकार शिक्षा के महत्व को नहीं समझती है तो राज्य सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था तो बस एक बच्चों का आईमपास का खेल लग राहा है और सरकार को यह बचकानापन बंद करना चाहिए, नहीं तो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की वर से घंटा बजाव राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे। येह चेतावणी डॉ. राजन माकणीकर द्वारा दि गयी।
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।