मुजफ्फरनगर28मार्च25*पति को कॉफी में जहर दे दिया* मुस्कान रस्तोगी, प्रगति यादव के बाद अब पिंकी।
पतियों के सिर पर मौत नाच रही है। कहीं ड्रम में काटकर दफनाए जा रहे हैं। कहीं गोलियों से भून दिए गए। अब ताज़ा मामला मुजफ्फरनगर का है।
पिंकी नाम की एक महिला ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। वो बेहद गंभीर है और जीवन मौत के बीच सांसे ले रहा है।
मुजफ्फरनगर में पिंकी ने पति अनुज को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। पति की हालत गंभीर है, हायर सेंटर रेफर किया।
फिलहाल अनुज की हालत सामान्य है और पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है और यह मामला 2 दिन पुराना है।
[28/03, 8:56 am] +91 99560 44608: *पतियों के सिर पर मौत नाच रही है। कहीं ड्रम में काटकर दफनाए जा रहे हैं। कहीं गोलियों से भून दिए गए। अब ताज़ा मामला मुजफ्फरनगर का है।*
मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पति को दी जहरीली कॉफी।
पत्नी सना नें पति अनुज को पिलाई जहरीली कॉफी।
जहरीली कॉफी पीने से अनुज की हालत बिगड़ी।
गंभीर हालत के चलते पति अनुज मेरठ में भर्ती।
परिजनों ने पत्नी सना के खिलाफ थाने की तहरीर।
2 साल पूर्व अनुज की सना से हुई थी शादी।
2 दिन पूर्व पत्नी ने पिलाई थी जहरीली कॉफी।
पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुटी।
खतौली कोतवाली के भंगेला गांव का मामला।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा