मुगलसराय2अक्टूबर24*गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे राष्ट्रीय पर्व 2 अक्टूबर को कांग्रेसजनो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी एंव प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मसूरियादीन पासी जी की जयंती पर क्रमशः शहर के गांधी कॉम्प्लेक्स व शास्त्री पार्क में स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान शहर में कांग्रेसजनों संग प्रभात फेरी निकाल कर नगर भ्रमण किया।
कार्यक्रम मे मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,आनंद शुक्ल, सतीश बिंद,दिनेश चन्द्रा,बृजेश गुप्ता,नेहाल अख्तर,सतपाल सिंह, दशरथ चौहान, विजय गुप्ता,राकेश सिंह,तारिक अब्बास,ट्रिजा एलियट, ऊषा यादव,हेलन पैट्रिक,अनवर सादात,फैयाज अंसारी,मो•नईम, रामसेवक पटेल, राकेश राज, रमेश पांडेय,अभिषेक मिश्रा, मो• शाबिर राईन, इमरान आलम,राजकुमार गोंड, ऋषि दयाल,रामआश्रय शर्मा,पवन सैमसंग, बाबू, दिपक गुप्ता,देवेश कुमार, गुड्डू, संतोष, सुनील,प्रेम कुमार,लालबहादुर, अखिलेश यादव,अंकज कुमार,आदि कांग्रेसजन शामिल थे।
रामजी गुप्ता
अध्यक्ष
शहर कांग्रेस कमेटी
मुगलसराय

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*