कौशाम्बी09नवम्बर23*मुख्य विकास अधिकारी ने की जिला पोषण समिति की बैठक*
*कौशाम्बी।* मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पोषण मिशन समिति की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र पर 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों के लिए गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत समग्र शिक्षा में सम्मिलित प्री-प्राइमरी या बाल वाटिका के बच्चों (कक्षा-01 से पूर्व) को पीएम पोषण योजना से आच्छादित किये जाने का भी प्राविधान है। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का नामांकन और उपस्थिति सुधार एवं 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों को पोषण स्तर में भी सुधार होगा। हाट कुक्ड मील योजना को बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, नगर निकाय, खाद एवं रसद विभाग आदि विभागों के सहयोग से क्रियान्वित किया जाना है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देशानुसार अपने से सम्बन्धित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र, जो प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयां में संचालित नहीं हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाय।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को पोषण टै्रकर में फीडिंग में प्रगति लाने तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को गोद लिए गये ऑगनबाड़ी केन्द्रों का प्रत्येक माह निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी सीडीपीओ को अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के भी निर्देश दियें इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*