मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:8 अक्टूबर 25 *ग्रामीण वित्तीय योजना पर दृष्टिकोण: अवसर और चुनौतियाँ —*
*फ़िंटलैक्ट ईंटैलिजैंट फाइनैंशियल सर्विसिज़ द्वारा विशेष सम्मेलन का सफल आयोजन**
**मिर्जापुर, 8 अक्टूबर 2025:**
*World Financial Planning Day 2025* के अवसर पर *फ़िंटलैक्ट ईंटैलिजैंट फाइनैंशियल सर्विसिज़* द्वारा आयोजित सम्मेलन **ग्रामीण वित्तीय योजना पर दृष्टिकोण: अवसर और चुनौतियाँ”** का सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य ग्रामीण भारत में वित्तीय योजना के अवसरों और चुनौतियों पर सार्थक विमर्श करना एवं वित्तीय साक्षरता को नई दिशा देना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मंच पर उपस्थित गणमान्य प्रतिनिधिगणों ने *अस्तो मा सद्गमय* की मधुर धुन के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर ज्ञान एवं प्रगति का प्रतीक संदेश दिया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से शिवांगी केशरवानी एजेंसी है, और कोमल केसरवानी सीनियर मैनेजर – ट्रेनिंग ने मंच संचालन करते हुए गणमान्य प्रतिनिधिगणों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
फ़िंटलैक्ट ईंटैलिजैंट फाइनैंशियल सर्विसिज़ की डैज़िग्नेटिड पार्टनर, श्रुति जैसवाल ने सम्मेलन की आरंभिक टिप्पणी देते हुए कार्यक्रम का उद्देश्य और मुख्य विषय प्रस्तुत किया तथा सम्मेलन को औपचारिक रूप से उद्घाटित किया।
शिव राज सिंह CFP®, डैज़िग्नेटिड पार्टनर ऐंड प्रिंसिपल ऑफिसर ने *“ग्रामीण वित्तीय योजना पर दृष्टिकोण: अवसर और चुनौतियाँ”* विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने पूरे सत्र को अत्यंत रोचक और इंटरैक्टिव बनाते हुए दर्शकों के साथ शानदार संवाद किया। उन्होंने कुछ छोटे, लेकिन महत्वपूर्ण वित्तीय तथ्यों को **विज़ुअल क्विज़** के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिससे पूरे सभागार में रोमांच भर गया और सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इसके पश्चात नीमा गुप्ता सीनियर इन्वेस्टमैंट ऐंड पोर्टफोलियो मैनेजर ने *“पोर्टफोलियो निर्माण और उसका प्रबंधन: वित्तीय योजना के सबसे महत्वपूर्ण तत्व”* पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि अनुराग निगम नैशनल मैनेजर – बिज़नस डेवलपमैंट, एफ.पी.एस.बी. इंडिया (FPSB India) ने अपने संबोधन में विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि **वित्तीय योजना सभी के लिए है*, और इसके महत्व को आम लोगों तक पहुँचाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
रतिका अग्रवाल हैड – लर्निंग ऐंड डेवलपमैंट ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ *अवार्ड सेरेमनी* का संचालन किया। इस अवसर पर फ़िंटलैक्ट ईंटैलिजैंट फाइनैंशियल सर्विसिज़ द्वारा पहली बार दो विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किए गए —
* *“Rural Financial Planner of the Year 2025”* से भुनेश्वर नाथ सिंह को ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय जागरूकता फैलाने के उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
* *“Rural Financial Planning Strategist of the Year 2025”* से राकेश कुमार रोशन को ग्रामीण भारत में वित्तीय रणनीति निर्माण में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इन सम्मानों ने दर्शकों में उत्साह और गर्व का संचार किया तथा वातावरण तालियों की गूंज से भर उठा।
अंत में नंदिता ओमर इक्विटी रिसर्च ऐनालिस्ट एवं **श्री मैत्रेय**, *इंटर्न – इक्विटी रिसर्च*, ने सभी गणमान्य प्रतिनिधिगण एवं प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में फ़िंटलैक्ट ईंटैलिजैंट फाइनैंशियल सर्विसिज़ टीम के सभी सदस्यों के साथ-साथ एसेट मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि, रिस्क मैनेजर्स, सेंटर ऑफ इन्फ्लुएंस, निवेशक, बिज़नस एसोशिएट्स, साथी CFPs, साथी म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर्स, जिनमें राजीव तिवारी (मनी ट्री सोल्यूशन), मोहित लड्ढा, विन्धेश श्रीवास्तव, पुनीत सेठ और हसीन अंसारी ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इन्हीं के साथ, रवींद्र जायसवाल, प्रदेश महामंत्री, राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन, उत्तर प्रदेश तथा अभीषेक गुप्ता, सिविल इंजीनियर, इंडियन रेलवेज़ ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….