मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर3जुलाई24*श्री जगन्नाथ भगवान जी की निकाली जाएगी रथ यात्रा*
*कछवां/मीरजापुर*
आदर्श नगर पंचायत कछवां में आगामी रविवार को समय स्वयं 4:00 बजे से श्री जगन्नाथ भगवान जी की रथ यात्रा निकली जाए गी कछवां बाजार के शंकरपुर व मंगलवारी वार्ड से परंपरागत अनवर कई वर्षों से निकली जाने वाली रथ यात्रा की अपनी धार्मिक और पौराणिक महत्व है बृजेश कुमार गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष मझवां वैश्य समाज/ पूर्व नामित सभासद कछवां एवं शंकर लाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाला कार्यक्रम कछवां के मंगलवारी वार्ड में स्थित श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर थाना वार्ड, दर्जियान, तेकबहादुर, शंकरपुर आदि जगहों से होते हुए कछवां उच्च माध्यमिक विद्यालय कछवां थाना तिराहे तक जाती है वह वहीं से पुन्नू श्री राम जानकी मंदिर से होते हुए अपने खानदानिक बुचून साहू के शिवाला तक ले जाकर प्रभु श्री राम जी से प्रभु श्री हनुमान जी से मिला करा के पुनः श्री राम जानकी मंदिर आकर कार्यक्रम का समापन रात्री 11 बजे तक होता है। इस दौरान आज दिन बुधवार को श्री जगन्नाथ जी का रथ अपने बुचून साहू के शिवाला से मंदिर श्री राम जानकी पर लाकर आज साफ सफाई हुआ धुलाई की जा रही है जिसमें प्रमुख रूप से जितेंद्र कुमार गुप्ता मण्डल महामंत्री भाजपा कछवां,मोनू कुमार, अभिषेक गुप्ता, अजय कुमार, गणेश गुप्ता ,छोटू ,कार्तिक केशरी, विट्ठल,शुभम , प्रिंस,हर्षित आदि लोगों ने साफ सफाई वह धुलाई रथ की यह जानकारी कछवां रथ यात्रा के आयोजन बृजेश कुमार गुप्ता मझवा विधानसभा अध्यक्ष बेस्ट समाज उत्तर प्रदेश पूर्व नामित सभासद भारतीय जनता पार्टी कछवां ने दिया।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*