मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर23मई24*लोकसभा से सांसद प्रत्यासी राजेश प्रजापति ने जनसंपर्क किया*
मिर्ज़ापुर से सांसद प्रत्यासी और ps4 के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रजापति आज अपने प्रदेश अध्यक्ष रामलखन प्रजापति, युवा अध्यक्ष सर्वेश प्रजापति, महिला अध्यक्ष संजू प्रजापति,जय मंगल, जय प्रकाश,राम लाल,महेंद्र प्रजापति, कोमल प्रजापति, अनिता देवी और अन्य तमाम लोगों के साथ पहाड़ी ब्लॉक में जनसंपर्क किया, कहा कि जो मूलभूत सुविधाएं आप लोगों को नहीं मिल रही है यदि उन्हें सांसद बनाया गया तो उन सुविधाओ के लिए संसद भवन में आवाज उठाएंगे और उसका लाभ सभी को मिलेगा, उन्होने कहा कि जो नरेगा मजदुरी 237 रुपया है उसे भी 400 रुपया कराएंगे, उन्होने आम जनमानस से अपील किया कि उन्हें अपने बहुमूल्य वोटो से विजई बनाए ।
More Stories
*आज का राशिफल*07 जुलाई 2025 , सोमवार*
नई दिल्ली07जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*