मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर23मई24*लोकसभा से सांसद प्रत्यासी राजेश प्रजापति ने जनसंपर्क किया*
मिर्ज़ापुर से सांसद प्रत्यासी और ps4 के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रजापति आज अपने प्रदेश अध्यक्ष रामलखन प्रजापति, युवा अध्यक्ष सर्वेश प्रजापति, महिला अध्यक्ष संजू प्रजापति,जय मंगल, जय प्रकाश,राम लाल,महेंद्र प्रजापति, कोमल प्रजापति, अनिता देवी और अन्य तमाम लोगों के साथ पहाड़ी ब्लॉक में जनसंपर्क किया, कहा कि जो मूलभूत सुविधाएं आप लोगों को नहीं मिल रही है यदि उन्हें सांसद बनाया गया तो उन सुविधाओ के लिए संसद भवन में आवाज उठाएंगे और उसका लाभ सभी को मिलेगा, उन्होने कहा कि जो नरेगा मजदुरी 237 रुपया है उसे भी 400 रुपया कराएंगे, उन्होने आम जनमानस से अपील किया कि उन्हें अपने बहुमूल्य वोटो से विजई बनाए ।
More Stories
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,
नई दिल्ली07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*