मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर19जून24*जिन पेंशनरों की जन्म तिथि का उल्लेख पेंशन प्राधिकार पत्र में नहीं है। जन्म तिथि संबंधी प्रमाण पत्र कराए उपलब्ध*
मीरजापुर 19 जून 2024- मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि कोषागार मीरजापुर से पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाले सम्मानित पारिवारिक पेंशनर को सूचित करना है, कि शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने के पश्चात् अतिरिक्त पेंशन का लाभ देय है। ऐसे पारिवारिक पेंशनर जिनकी जन्म तिथि का उल्लेख पेंशन प्राधिकार पत्र में नहीं है। उनके द्वारा अपने जन्म तिथि का प्रमाण निम्न अभिलेख जैसे हाईस्कूल प्रमाण पत्र / ड्राइविंग लाइसेन्स / पैन कार्ड/आधार कार्ड/निर्वाचन पहचान पत्र अथवा उक्त जन्म तिथि सम्बन्धित प्रमाण पत्र नहीं होने की दशा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरजापुर द्वारा जारी जन्म तिथि प्रमाण पत्र मान्य होगा, मे से कोई एक साक्ष्य के रूप संलग्न करते हुए कोषागार मीरजापुर में अतिरिक्त पेंशन का लाभ हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर दिया जाय। इसके पश्चात् पात्र पारिवारिक पेंशनरो को कोषागार स्तर से अतिरिक्त पेंशन का लाभ हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेंगी।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*