मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:17 जनवरी 25 *UPPCL के निजीकरण को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का दूसरा चरण*
उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग को रिफार्म के नाम पर निजी हाथों में देने की मुहिम चलायी जा रही है।
UPPCL के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल के द्वारा पत्रांक संख्या 3680/2024 -48-AS / 2024 दिनांक 26 नवम्बर 2024 को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में आगामी रिफार्म के दृष्टिगत सुचारू विद्युत व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए जाने विषयक पत्र लिखा गया।अध्यक्ष यदि UPPCL को रिफार्म करने की बात कर रहे है तो उन्हें किस बात का डर है कि लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे और उसके लिए कानून व्यवस्था बनाए जाने के लिए समस्त मण्डलायुक्त, उत्तर प्रदेश, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस आयुक्त / पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस उपमहानिरीक्षक, उत्तर प्रदेश, समस्त जिलाधिकारी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश इससे यह पता चलता है कि यह एक भयानक साजिश
है।
अध्यक्ष अधिकारी / कर्मचारी को तीन विकल्प क्यों दे रहे हैं?
(i) उसी स्थान पर बने रहें।
(ii) UPPCL या अन्य डिस्कॉम में जाए।
(iii) आकर्षक VRS ले लें ।
इससे भी षड्यंत्र की बू आती है। जबकि अध्यक्ष स्वीकार कर रहे हैं कि निजी क्षेत्र के साथ पार्टनरशिप की जा रही है इससे भी ज्ञात होता है कि निजी क्षेत्र में देने की योजना है निजी क्षेत्र में पार्टनरशिप करने से भी लोगों का प्रतिनिधित्व समाप्त हो जाएगा, निजी हाथों में जाने से उपभोक्ताओं से मनमानी
की जाएगी एवं अधिकारी / कर्मचारी का शोषण किया जाएगा।
एससी, एसटी, ओबीसी का प्रतिनिधित्व समाप्त हो जाएगा।
सरकारी संपत्ति को औने-पौने दामों में निजी हाथों में दे दिया जाएगा।
निजी हाथों में जाने से सरकार का नियंत्रण खत्म हो जाएगा। निजी हाथों में जाने से प्रदेश में बेतहाशा महंगाई बढ़ जाएगी।
UPPCL को निजी हाथों में देने का निर्णय वापस लिया जाए। उत्तर प्रदेश की जनता प्रथम चरण में ज्ञापन सौंप रही है।
दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर विशाल धरना प्रदर्शन होगा। इसके बाद भी यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो जल्द ही राष्ट्रीय किसान मोर्चा के माध्यम से उत्तर प्रदेश की जनता जेल भरो आंदोलन करेगी। सरकारी संपत्ति देश की संपत्ति है इसे हम किसी भी परिस्थिति में निजी हाथों में नहीं देने देंगे ।
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण