मिर्जापुर से कमला कान्त की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:: दिनांक : 06/12/2024 में बिना टेंडर कराए ही कार्य कराया जा रहा है
मिर्जापुर में सिरसी बांध प्रखंड मिर्जापुर के खण्ड
प्रथम खण्ड
द्वितीय खण्ड
तृतीय खण्ड
चतुर्थ खण्ड
पंचम खण्ड
में पहले टेंडर निकाल कर उसको निरस्त कर दिया गया जो कि बिना टेंडर कराए ही उसको अपने चहते ठेकेदार को काम दे दिया गया है को की बात करने पर बोलते हैं कि हमारी मर्जी हम जिसको चाहे टेंडर दे जिसको चाहे न दे इसमें छोटे ठेकेदार बेचारे मारे जाते जिसमें आधा काम करते हैं आधा काम किए बिना ही पैसा ठेकेदार व अधिकारी मिल कर गमन कर जाते हैं सरकार से यही निवेदन है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्यवाही करे ।।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..