मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 14दिसम्बर 24 *छात्र छात्राओं ने कैंसर वेलफेयर सोसायटी के लिए फंड एकत्रित किया*
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शेयर एंड केयर के माध्यम से निभाया समाज सेवा का धर्म
डैफोडिल्स विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मानवता का परिचय देते हुए कैंसर वेलफेयर सोसायटी को छोटे छोटे फंड जमा कर दिया 1,63,800 रूपए का डोनेशन। करीब 15 दिन पहले स्वयंसेवी संस्था कैंसर वेलफेयर सोसाइटी ने विद्यालय से गरीब व असहाय कैंसर से पीड़ित बच्चों व बड़ों की ईलाज व कीमोथेरेपी के लिए संपर्क किया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं , अध्यापकों व विद्यालय मैनेजमेंट की तरफ से 1,63,800 की धनराशि एकत्रित कर दिनांक 14 .12 .24 को कैंसर वेलफेयर एसोसिएशन जो की एक सर्टिफाइड नेशनल लेवल नॉन प्रॉफिट सोशल ऑर्गेनाइजेशन लखनऊ से आए किशन कुमार जी को सौंप दी गई। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने कहा कि समाज सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है, यह सेवा अगर निःस्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायने में निभाया जा सकता है। मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म है, मानवता का परिचय देना। समाज के प्रत्येक नागरिक को सामाजिक व पारिवारिक दायित्व के साथ-साथ समाज सेवा के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए और इसकी नींव पड़ती है सर्वप्रथम अपने परिवार और विद्यालय स्तर पर। इसी के तहत इस मिशन पर सभी बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक छोटी-छोटी जमा पूंजी से समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लिए हुए इस नेक कार्य की शुरुआत की तथा इसमें अभिभावकों का भी पूर्ण सहयोग रहा।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल नार घाट मीरजापुर के प्रांगण में तीनों ही शाखाओं के प्रधानाचार्यो ,उप प्रधानाचार्यो ,एकेडमिक हेड व शिक्षकों के उपस्थिति में यह धनराशि अपराजिता सिंह ने कैंसर वेलफेयर सोसाइटी के मेंबर्स को दिया।
विद्यालय की डायरेक्टर अपराजिता सिंह जी ने कहा की गरीब व असहाय समाज के तबके के लिए हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे अगर ईश्वर ने हमें इस लायक बनाया है तो हम सदैव इस धर्म का पालन करेंगे
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*