मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 12 सितम्बर 24 *आखिरकार डोम समाज का आंदोलन रंग लाया हुई जीत*
*भोगांव श्मशान घाट पर हरिश्चंद्र के नेतृत्व में चल रही भूख हड़ताल समाप्त, ठेका हुआ निरस्त,एसडीएम सदर आशाराम वर्मा ने जुस पिलाकर अनशन तुड़वाया*
जैसा कि पिछले 11 दिनों से भोगांव श्मशान घाट के ठेके के खिलाफ डोम धैकार समाज के द्वारा, हरिश्चंद्र केवट के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की मांग पूरी हुई और श्मशान घाट का ठेका जिला पंचायत अध्यक्ष मीरजापुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया। एसडीएम सदर आशाराम वर्मा अनशन स्थल पर पहुंचे और घोषणा की तथा निरस्त होने का कागज दिखाया,जिसे हरिश्चंद्र केवट ने पढ़कर समाज की सहमति ली।भूख हड़ताल पर हरिश्चंद्र केवट के अतिरिक्त संतलाल गौतम,राजन धैकार, जगन्नाथ धैकार, पंचू धैकार,कलंदर धैकार थें।धैकार समाज की इस जीत पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25* मा. मंत्री ने सांड स्थित डिफेंस कॉरिडोर इकाई का किया निरीक्षण*
लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ7जुलाई2025*IAS अफ़सर की विशेष OSD नियुक्ति किया गया*