मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 12 सितम्बर 24 *आखिरकार डोम समाज का आंदोलन रंग लाया हुई जीत*
*भोगांव श्मशान घाट पर हरिश्चंद्र के नेतृत्व में चल रही भूख हड़ताल समाप्त, ठेका हुआ निरस्त,एसडीएम सदर आशाराम वर्मा ने जुस पिलाकर अनशन तुड़वाया*
जैसा कि पिछले 11 दिनों से भोगांव श्मशान घाट के ठेके के खिलाफ डोम धैकार समाज के द्वारा, हरिश्चंद्र केवट के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की मांग पूरी हुई और श्मशान घाट का ठेका जिला पंचायत अध्यक्ष मीरजापुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया। एसडीएम सदर आशाराम वर्मा अनशन स्थल पर पहुंचे और घोषणा की तथा निरस्त होने का कागज दिखाया,जिसे हरिश्चंद्र केवट ने पढ़कर समाज की सहमति ली।भूख हड़ताल पर हरिश्चंद्र केवट के अतिरिक्त संतलाल गौतम,राजन धैकार, जगन्नाथ धैकार, पंचू धैकार,कलंदर धैकार थें।धैकार समाज की इस जीत पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*