*महाराष्ट्र01जून25* के उस्मानाबाद रेलवे स्टेशन का बदला नाम, अब से कहेंगे ‘धाराशिव’ : रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन, कोड भी बदला*
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब आधिकारिक रूप से बदलकर धाराशिव कर हो गया। ये जानकारी मध्य रेलवे ने दी। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अब नए नाम धाराशिव के साथ स्टेशन का कोड भी बदलकर डीआरएसवी होगा। जब यह स्टेशन उस्मानाबाद नाम से जाना जाता था, तब इसका स्टेशन कोड यूएमडी था।
बता दें कि उस्मानाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए पूर्व में कई माँग उठी थी। महाराष्ट्र सरकार ने भी इसे अपनी ओर से बदलने का ऐलान कर दिया था, मगर प्रस्ताव रेलवे के पास लंबित था। अब रेलवे से नोटिफिकेशन आने के बाद उस्मानाबाद रेलवे स्टेशन का नाम धाराशिव हो गया है।
More Stories
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*
रुदौली12अगस्त25*सुधरी व्यवस्था: सीएचसी रुदौली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में हुए 10 सीजेरियन ऑपरेशन**