मथुरा9अगस्त24*हिंदू धर्म में आज मनाया नागपंचमी का पर्व नागदेवता की पूजा करके नागफनी के जरूर करें दर्शन
जनरल गंज के ¬प्राचिन मंदिर में किये भक्तो ने नागदेवता के दर्शन
कहा पूजा करने से खत्म सर्प दोष पितृ दोष
सनातन धर्म के अनुसार आज का दिन बेहद खास माना जाता है बरसो से चले आ रहे नागपंचमी के पर्व को हिन्दू धर्म के लोग पूरे रीतीरिवाज के साथ नाग देवता को दूध पिलाकर पूजा करते है मथुरा होलीगेट जनरल गंज के बने प्राचीन नाग टीले के नाम से प्रसिद्व मंदिर में कयी बरसो से लोग दूर दूर से आ कर पूजा अर्चना करते है तो वही दीपू बाबा ने बताया कि यह चतुर्वेदियों और तक्क्षत वंश के कुलदेवता है नागपंचमी वाले दिन पूजा का विषेश फल मिलता है और आज के दिन जो पूजा करते है उनकों नाग नहीं डस ते वह सारी मनोकामनाऐं पूर्ण होती है। वही पूजा करने आयी पूजा अग्रवाल सोनिया पार्वती स्वाती कहती है कि नागपंचमी को नागो को दूध पिलाकर पूजा करके मांगी हुयाी सभी मनोकामपाऐं पूरी होती है व सुहाग कि रक्षा होती है महेश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आज के विशेष दिन में नाग देवता के साथ साथ शिव जी की पूजा करने का भी धर्म है। वह बताते है की नाग देवता को प्रसन्न करने से सात सर्प दोष संतानहीन पितृ दोष वह सब दूर होते है जो लोग नाग देबता कि पूजा करके नागफनी के दर्शन करते है उनके सारे बिगड़े काम बनते है।

More Stories
लखनऊ24अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.20 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या25अक्टूबर25*महिला पुलिस टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं एंव महिलाओं किया जागरूक
J&K25 October 25*Congratulations Tajinder Kour On Promoted As An Head Constable