October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा3अक्टूबर25*मथुरा जिले के सभी थानों में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान “MISSION SHAKTI”

मथुरा3अक्टूबर25*मथुरा जिले के सभी थानों में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान “MISSION SHAKTI”

मथुरा3अक्टूबर25*मथुरा जिले के सभी थानों में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान “MISSION SHAKTI”

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक से

माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *“मिशन शक्ति फेज-5.0”* के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशन में *थाना हाईवे* पुलिस द्वारा *ग्राम पंचायत उसफर में चौपाल लगाकर* महिलाओं और बालिकाओं के लिए एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करना रहा । एंटीरोमियो टीम ने चौपाल में उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया । महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण, डिजिटल एरेस्टिंग और झूठी अफवाहों से बचाव के लिए जागरूक किया । महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा और संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साइबर फ्रॉड और साइबर क्राइम के प्रति सतर्कता और बचाव के उपाय सुझाए गए । सरकारी योजनाएं और कार्यक्रम, सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण योजनाओं जैसे विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या सुमंगला योजना आदि की जानकारी दी गई । बाल कल्याण कार्यक्रमों और बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया । बाल मजदूरी रोकथाम और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया ।

*महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर-*
1090 – वूमेन पावर लाइन: महिलाओं की त्वरित सहायता के लिए ।
1930 – साइबर अपराध हेल्पलाइन: साइबर फ्रॉड की शिकायत के लिए ।
108 – एंबुलेंस सेवा: आपातकालीन चिकित्सा सहायता ।
112 – पुलिस आपातकालीन सेवा: तत्काल पुलिस सहायता ।
1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन: बच्चों की सुरक्षा और कल्याण के लिए ।

मिशन शक्ति टीम ने जन चौपाल में उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया । अभियान के दौरान सरकारी दिशा-निर्देशों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई । साथ ही, पंपलेट वितरित किए गए ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों का लाभ उठा सकें ।

Taza Khabar