मथुरा31अगस्त24*वृंदावन थाने में धरने पर बैठकर इंसाफ मांगेगी पीड़िता।
मथुरा से पत्रकार लक्ष्मी शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
वृंदावन _मथुरा*थाना व्रंदावन की पुलिस चौकी केशव धाम क्षेत्र के अंतर्गत शातिर बदमाशो द्वारा एक महिला से की गई छेड़ खानी के मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर नाराज महिला ने 1 सितंबर को थाना व्रंदावन में प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी, चौकी प्रभारी केशवधाम अमित कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ धरने पर बैठने की घोषणा की है।इसकी जानकारी महिला ने पुलिस के अधिकारियों को भी दे दी है।घटना गत 20 अगस्त की बताई जाती है पीड़िता का आरोप है कि वृंदावन पुलिस उसकी घटना को आर्थिक प्रलोभन में दबाने का प्रयास कर रही है पुलिस उससे कहती है कि चुपचाप राजी नामा कर शांत बैठ जा ।योगी सरकार एक तरफ महिला अत्याचारों पर कड़ी कानूनी कार्यवायी किए जाने की नसीयत पुलिस को दे रही है। वही वृंदावन पुलिस मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेशों को हवा में उड़ाकर बदमाशो का हौसला बड़ा रही है। जब तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी और शातिर अपराधी गिरफ्तार नहीं किए जाएंगे तब तक धरने से नहीं उठेगी।
More Stories
मिर्ज़ापुर04जुलाई25*दूध और छेना की सैंपलिंग से हड़कंप*
अयोध्या04जुलाई25*एसडीएम की सूझबूझ से बचा गांव
मथुरा04जुलाई25* देशभर के नगर निकाय प्रतिनिधियों से हुआ विचार-विमर्श, केंद्रीय मंत्रियों ने किया मार्गदर्शन