मथुरा30मार्च*छाता मथुरा*हिंदुस्तान में एक ऐसा मंदिर जहाँ पर होती है। देवी माँ की लठ्ठ से पूजा।
संवाददाता बिजेंदर मीडिया इंचार्ज मथुरा की रिपोर्ट।
छाता तहसील के अंतर्गत ग्राम नरी सेमरी चैत्र नवरात्र में लगने वाले नो दिवसीय मेले में रामनवमी वाले दिन एक अनूठी परंपरा का निर्वहन करते हुए ग्राम नरी साखी अलवाई रहेड़ा आदि गांवों ने देवी माँ की लठ्ठ से पूजा की। इन गांवों के लोगों ने लाठी तलवार लेकर देवी माँ नरी सेमरी मंदिर पर चढ़ाई करके देवी मईया के जयकारे लगाते हुए देवी माँ की लठ्ठ से पूजा की। ग्रामीणों के अनुसार लठ्ठ पूजा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देवी माँ को यदुवंश गार व सिसौदिया गार अपनी अपनी सीमा ने स्थापित करने के लिए दोनों के बीच गहरा युद्ध हुआ जिसमें यदुवंश गार ने युद्ध मे विजय श्री हासिल की। वही देवी माँ ने यदुवंश गार को दर्शन देते हुए कहा ही आप सभी लोग चैत्र नवरात्र के नवमी वाले दिन मेरी लठो से पूजा करना। रामनवमी वाले दिन जब देवी माँ की लठ्ठ से पूजा होती है। तो नरी सेमरी माता का सिर सीधा हो जाता है। वही शासन प्रशासन ने भी मेले की व्यवस्था में पूरा सहयोग रहा। वही ग्राम नरी के डॉ राजवीर ने लठ्ठ पूजा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया।
बाइट /- डॉ राजवीर सिंहकी रिपोर्ट
More Stories
नई दिल्ली1सितम्बर25*पुतिन ने जमकर की भारत और चीन की तारीफ, यूक्रेन में तख्तापलट पर दे दिया बड़ा बयान*
नई दिल्ली सितम्बर25*अफगानिस्तान में भीषण भूकंप, 622 लोगों की मौत, 1500 से ज्यादा घायल, 6 रही तीव्रता..!*
प्रतापगढ़1सितम्बर25*राष्ट्रीय हनुमान दल का अध्यक्ष बनाए जाने पर हुआ विकास सिंह जोरदार स्वागत….