मथुरा27मई24*फसल बीमा कंपनी ने किसानों के साथ किया अन्याय शिकायत लेकर पहुंचे जिला अधिकारी कार्यालय
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप
मामला गोवर्धन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नेनुपट्टी और ग्राम पंचायत पेठा का है जहां किसानों ने एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि उक्त कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों के बीमा किए गए थे जब अत्यधिक बरसात के कारण बाजार और गेहूं की फसले नष्ट हो गई तो शासनादेश पर आधिकारिक टीम सर्वे के लिए पहुंची और मौके पर फसलों का नुकसान 70% से ज्यादा आंका गया और किसानों को क्लेम दिलाने का आश्वासन दिया गया मगर ऑफिस में पहुंचते ही 70% से अधिक फसलों का नुकसान 0% नुकसान दिखा दिया गया और जब किसानों द्वारा इसकी जानकारी के लिए बातचीत की गई तो कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया और दबंग भाषापूर्वक जवाब दिया गया कहीं भी शिकायत कर लो कोई फायदा नहीं होगा और फसल बीमा कंपनी मनमानी कर रही है और किसानों का शोषण किया जा रहा है किसानों द्वारा पहले भी कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है मगर कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई दुखी परेशान अन्नदाता किसान जिला अधिकारी कार्यालय मथुरा पहुंचे और लिखित रूप में जिला अधिकारी महोदय को अपना शिकायती प्रार्थना पत्र सोपा और न्याय की गुहार लगाई गई तो जिलाधिकारी कार्यालय पर मौजूद कार्यवाहक एसडीएम सदर अजीत कुमार द्वारा संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए जाने का आश्वासन दिया गया है अब देखना होगा क्या अन्नदाता किसानों को समस्या का समाधान मिलेगा या फसल बीमा कंपनी फर्जीवाड़ा कर सरकार की योजना को चूना लगाते हुए मनमानी करती रहेगी यह तो आने वाला समय ही बताएग
मथुरा से पत्रकार नितेश सैनी की रोपर्ट युपी आजतक
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक