October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा22नवम्बर2022*गुमशुदा नवालिक लड़की को पुलिस खोज कर लाये नहीं तो भीम आर्मी करेगी एक बड़ा आंदोलन 

मथुरा22नवम्बर2022*गुमशुदा नवालिक लड़की को पुलिस खोज कर लाये नहीं तो भीम आर्मी करेगी एक बड़ा आंदोलन 

मथुरा22नवम्बर2022*गुमशुदा नवालिक लड़की को पुलिस खोज कर लाये नहीं तो भीम आर्मी करेगी एक बड़ा आंदोलन ।

भीम आर्मी ज़िला अध्यक्ष मथुरा एडवोकेट दिलीप सागर ने दिया 3 दिन का समय कहा गुमशुदा नवालिक लड़की को पुलिस खोज कर लाये नहीं तो भीम आर्मी एक बड़ा आंदोलन करेगी। बताते चलें कि दिनांक 30 अक्टूबर को थाना राया के गांव गंगा नगला से एक नवालिक किशोरी का अपहरण हुआ था जिसमें नामजद व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी पुलिस 23 दिन में लड़की का कोई पता नही लगा सकी न नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकी इस बात को लेकर काफी गर्मागर्मी का माहौल है आज दिनांक 22 नवम्बर को भीम आर्मी के बैनर तले एक दिवशीय धरने काआयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी मथुरा को ज्ञापन दिया गया और पुलिस प्रशाशन को 3 दिन का समय दिया है यदि पुलिस लड़की को खोजने में नाकाम रहती है तो भीम आर्मी एक बड़े आंदोलन का आगाज़ करेगी ये सभी बातें भीम आर्मी ज़िलाध्यक्ष के द्वारा बताई गईं।

Taza Khabar