संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक
मथुरा22जून25*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर चलाया सर्च अभियान*
मथुरा*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्लोक कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत के नेतृत्व में 02 क्षेत्राधिकारी, व भारी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र गोवर्धन के देवसरस गांव में साइबर फ्रॉड के वांछित तथा हिस्ट्री सीटर अपराधियों के यहां आज सुबह सर्च ऑपरेशन किया गया l गांव में घूम घूम कर चेतावनी दी गई की यदि कोई अपराध में संलिपित पाया जाएगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी l तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया l साइबर फ्रॉड चिन्हित अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही सतत की जाती रहेगी l उपरोक्त सर्च ऑपरेशन में क्षेत्राधिकारी गोवर्धन अनिल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी U/T अंकुर गौतम तथा 06 थानों के प्रभारी , पुलिस पीएसी के जवान मौजूद थे l
More Stories
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*