मथुरा21मई2023*थाना जैत पुलिस व रिबाडीड टीम की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता,
अन्तर्राज्यीय गैंग का सदस्य/लूटेरा व 125000/- रुपये का इनामियां/वाँछित को राल रोड पेलखु मोड नगला नेता के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार किया गया व कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल .32 बोर व 11 कारतूस .32 बोर (04 खोखा व 07 जिन्दा), एक चोरी की मो0सा0 पल्सर बरामद।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशन में इनामियां अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जैत मय पुलिस टीम व रिबाडीड टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत अभियोग में वाँछित 125,000/- रूपये (जनपद मथुरा से 100,000/- रुपये व राजस्थान से 25,000/-रुपये) का इनामियाँ अपराधी/अन्तर्राज्यीय गैंग का शातिर लूटेरा अभियुक्त रोहतास गुर्जर पुत्र भगवान सिंह निवासी परखम गुर्जर थाना जैत जनपद मथुरा को दिनांक 21.05.2023 को राल रोड पेलखु मोड नगला नेता पर से चेकिंग के समय पुलिस मुठभेड के दौरान घायल हो जाने की अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल .32 बोर व 07 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 04 अदद खोखा कारतूस तथा एक चोरी की मो0सा0 पल्सर बरामद । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । गिरफ्तार/घायल अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–*
रोहतास गुर्जर पुत्र भगवान सिंह निवासी परखम गुर्जर थाना जैत जनपद मथुरा
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण–*
1. एक अदद अवैध पिस्टल .32 बोर व 11 कारतूस .32 बोर (04 खोखा व 07 जिन्दा),
2. एक चोरी की मो0सा0 पल्सर चोरी की स्कूटी
*नोट–* अभियुक्त लूट/चोरी/अवैध शस्त्र रखने आदि का अभ्यस्त अपराधी है। अन्य अभियोगों की जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- थानाध्यक्ष/रिवाडीड टीम जैत श्री अजय वर्मा
2- उ0नि0 अर्जुन राठी रिवाडीड टीम थाना जैत जनपद मथुरा
3- उ0नि0 आशीष कुमार रिवाडीड टीम थाना जैत जनपद मथुरा
4- उ0नि0 नरेन्द्र नागर रिवाडीड टीम थाना जैत जनपद मथुरा
5- है0का0 रोहित कुमार रिवाडीड टीम थाना जैत जनपद मथुरा
6- कॉ0 सोनु भाटी रिवाडीड टीम थाना जैत जनपद मथुरा
7- कॉ0 पवन भाटी रिवाडीड टीम थाना जैत जनपद मथुरा
8- कॉ0 सुरेन्द्र सिंह रिवाडीड टीम थाना जैत जनपद मथुरा
9- है0का0 जोगेन्द्र सिंह थाना जैत जनपद मथुरा
10- है0का0 उदल सिंह थाना जैत जनपद मथुरा
11-है0का0 रविन्द्र सिंह थाना जैत जनपद मथुरा
12-कॉ0 विवेक कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
13 कॉ0 प्रदीप कुमार थाना जैत जनपद मथुरा

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।