मथुरा20नवम्बर24*सामलिया फार्म हाउस पर उपस्थित बार एसोसिएशन मथुरा के पदाधिकारी, यशवीर सिंह राघव व अन्य।
बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया सम्मान
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपी आजतक
जनता व वकीलों के हित में होंगे काम: प्रदीप शर्मा
मथुरा । जैंत शेरगढ़ रोड स्थित सामलिया एग्रो रिजॉर्ट पर बार एसोसिएशन मथुरा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। सामलिया एग्रो रिजॉर्ट के चेयरमैन ठाकुर यशवीर सिंह ने अध्यक्ष प्रदीप शर्मा व सचिव शिवकुमार लवानिया को चांदी का मुकुट, फूलमाला व पटुका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। नवनियुक्त बार अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि जनता व वकीलों के हितों को देखते हुए कार्य किए जाएंगे। वकीलों के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग काउंटर खोला गया है । जिससे उन्हें भटकना न पड़े। मृतक आश्रित 6 लाख रुपए की आधी राशि वकीलों को वरीयता के आधार (जिन्हे 40 साल प्रेक्टिस करते हुए या जिनकी उम्र 70 वर्ष हो चुकी है) पर प्रदान की जाएगी। वकीलों का 10 लाख तक का मुक्त इलाज कराया जाएगा। वकीलों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। सचिव शिवकुमार लवानिया ने कहा कि शासन द्वारा गरीब जनता का मुकदमा लड़ने के लिए मुफ्त वकील दिया जाता है। वह असहाय व गरीब लोगों का पूरे वर्ष भर फ्री मुकदमा लड़ेंगे। प्रवक्ता यदुवीर सिसोदिया ने कहा कि समाज में न्यायपालिका का एक अलग स्थान है। पीड़ित अंत समय में कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है। बार पदाधिकारी निश्चित ही पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। यशवीर सिंह राघव ने संबोधन के साथ नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। बार टीम से देवेंद्र उपाध्याय, राजकुमार लवानिया, राजेंद्र फरारी, विष्णु शर्मा, अनिल चौधरी, ब्रजेश गौतम, पवन सिंह, ललित दुबे ने विचार व्यक्त किए। अजय शर्मा, जीतू ठाकुर, धारा सिंह, कन्हैया ठाकुर, लोकेश चौधरी, गौरव चौहान आदि उपस्थित रहे।

More Stories
नई दिल्ली 01सितम्बर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
मथुरा 25 नवंबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना, मांट ,शेरगढ़, सदर बाजार के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक।*
हल्द्वानी १९/११/२५*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था नें पुरुष आयोग एवं पुरुष कल्याण मंत्रालय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ज्ञापन भेजा