मथुरा19 दिसंबर 2024*“Operation Conviction”* के तहत 1 अभियुक्त को 6माह का कारावास व 2000/- का अर्थदण्ड
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आज तक से
*“Operation Conviction”*
*गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से एक अभियुक्त (जिससे अवैध शस्त्र व चोरी का फोन बरामद) को 06 माह का कारावास व 2,000/- रूपये के अर्थदण्ड से माननीय न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया ।*
थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
*श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के द्वारा चलाये गये अभियान ”ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन की संयुक्त प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 19.12.2024 को मा0 न्यायालय सीजेएम जनपद मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 326/2024 धारा 414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा से सम्बन्धित अभियुक्त विष्णु पुत्र पूरन सिंह निवासी गऊघाट पंकज स्कूल वाली गली कस्बा व थाना वृन्दावन जनपद मथुरा को 06 माह का कारावास व 2000/- रूपये के अर्थदण्ड से माननीय न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया ।
*दण्डित अभियुक्त का नाम व पता एवं अभियोग—*
विष्णु पुत्र पूरन सिंह निवासी गऊघाट पंकज स्कूल वाली गली कस्बा व थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
(मु0अ0सं0 326/2024 धारा 414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा)
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*