मथुरा से पत्रकार नितेश सैनी की रिपोर्ट यूपी आजतक
मथुरा18मई24*अवैध शस्त्र का व्यापार करने वाले अभियुक्त को तमंचा कारतूस व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया।
*थाना हाईवे पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा अवैध शस्त्र का व्यापार करने वाले अभियुक्त को 15 अवैध तमंचा/कारतूस एवं चोरी की मोटर साईकिल सहित शस्त्र बिक्री करने के लिए ले जाते समय किया गिरफ्तार ।*
चैकिंग के दौरान मुखबिर की खास सूचना पर भरतपुर रोड बृज मार्बल्स की दुकान से करीब 100 मीटर बजरंग धाम आवासीय कालोनी की तरफ से एक चोरी की मोटर साइकिल से 15 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस को बिक्री के लिये ले जाते हुए अवैध शस्त्र की बिक्री का कारोबार करने वाले शातिर अभियुक्त अजीम उर्फ गटुआ पुत्र सावुद्दीन निवासी पत्थर वाली गली नम्बर 3 केला नगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*