मथुरा18फरवरी*शादी रुकवाने की जगह पुलिस ने आरोपी को दिया प्रोटेक्शन।
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक की रिपोर्ट
पति के दूसरी शादी रुकवाने वाली पीड़ित महिला को वरिष्ठ अधिकारियों सहित एसएचओ नौझील ने किस तरह गुमराह किया है। ये आप देख सकते है। एसएचओ नौझील ने सुबह से पीड़िता को थाने में बैठा रखा था। पूरे दिन बैठने के बाद रात को जब बारात आ गई। तो एस एच ओ ने कहा उनके घर चल रहे हैं। फिर रास्ते में बार बार रुकने पर पीड़िता ने पूछा तो बोला मैं कहीं नहीं जा रहा आप मेरे पीछे क्यों पड़े हो। दारू के नशे में एचएचओ नौझील किस तरह नजर आ रहे हैं। देखिएj

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*