मथुरा18अगस्त24*गोकुल बैराज के पास यमुना जी की आरती हुई कृष्ण भगवान और यमुना मैया की आरती ।
गोकुल बैराज श्री कृष्ण भगवान का जन्म स्थल गोकुल है जिसमें बड़े ही दूर दरार से भक्त आते हैं। श्री कृष्ण भगवान के दर्शन के लिए महान पुरुष बताते हैं कि श्री कृष्ण भगवान यहीं पर खेले थेऔर यहीं पर बड़े हुए थे और रोज शाम को 6:00 बजे श्री कृष्ण भगवान और राधा रानी और यमुना मैया इस समय यमुना मैया अपना रूद्र रूप दिखा रही है। आरती के समय सभी लोग बड़ा आनंद लेते हैं गोकुल बैराज पर होती है आरती जो काफी दूर से आए भ्क्त यमुना मैया की आरती का आनंद लेते हैं आरती में शामिल होते हैं और पूरा आनंद लेते हुए जय जय श्री कृष्ण के नारे और राधा रानी के नारे लगाते हुए सभी भक्त पूरा आनंद लेते हैं और इस समय तो यमुना मैया रूद्र रूप दिखा रही है सभी भक्तों को बहुत अच्छे से दर्शन दे रही है और गोकुल में इस समय काफी भीड़वाड़ है क्योंकि सावन का कल आखिरी सोमवार है
गोकुल में जो भी वक्त आते हैं iवह अपनी मनोकामना पूरी पाते है
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी यूपी आजतक
More Stories
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*
लखीमपुर खीरी14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें –
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें