मथुरा16मार्च24*फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों की जमीन को हड़पने की कोशिश,
यह मामला जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश का है इसमें जैल सिंह पुत्र करण सिंह निवासी गोदलपुर सिरिया की नगरिया तहसील माट जिला मथुरा का है इनकी कृषि भूमि जो की तहसील सदर जिला मथुरा में आती है को एक अन्य व्यक्ति जैल सिंह बनकर दूसरे के नाम बैनामा करने की कोशिश की परंतु वादी की जागरूकता की वजह से यह फर्जी बैनामा होने से बच गया मामला कुछ इस प्रकार ओमप्रकाश नामक व्यक्ति ने एक नकली जैल सिंह को तैयार कर उसके नकली आधार कार्ड पैन कार्ड और फोटो इत्यादि का इस्तेमाल कर जमीन ऊपर से ऊपर बिक्री करने की कोशिश की परंतु समय पर पहुंचने के कारण वह इस षड्यंत्र में सफल नहीं हो पाए जिसको लेकर वादी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा, जिला अधिकारी मथुरा, थाना जैत, थाना सदर इत्यादि अधिकारियों को सूचित कर हमारे चैनल द्वारा मुकदमा दर्ज कराकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है आगे देखते हैं वरिष्ठjj अधिकारी इस संज्ञान को कितनी गंभीरता से लेते हैं एवं आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचने हैं
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी यूपी आजतक की रिपोर्ट
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*