मथुरा14अगस्त24*श्रावण मास में आने वाले आगामी रक्षाबंधन को लेकर बी के पूजा पहुंचे जिला अधिकारी को राखी बांधने
मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक
आगामी रक्षाबंधन के पर्व को लेकर ब्रह्म कुमारी आश्रम से बीके पूजा वह बीके मनोज पाई बीके कृष्णा पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार को राखी बांधने श्रावण मास में रक्षाबंधन के त्यौहार को बड़ा ही पावन माना जाता है वह भाई बहन के प्रेम को दर्शाता है इस पावन अवसर पर सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधते हैं वह उसकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं ठीक उसी प्रकार भाई भी अपनी बहन के सरों पर हाथ रखकर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं वह बुराई और तकलीफों से बचाने का दृढ़ निर्णय लेते हैं इसीलिए इस बंधन को रक्षाबंधन कहा जाता है जिलाधिकारी कार्यालय पर रखियो से थाल सजा हुआ लेकर कार्यालय पर ही बैठकर की रक्षाबंधन की सारी रस्में पूर्ण
More Stories
रायबरेली15जनवरी25*दलित युवक की दबंगों ने की हत्या पीड़ित के घर पहुंच कर विधायक ने की शोक संवेदना व्यक्त
रायबरेली15जनवरी25*बीडीओ वर्षा सिंह ने 17 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों को वितरित किया आरोग्य किट
रायबरेली15जनवरी25*मऊ शर्की में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा