मथुरा12जनवरी25*चलो कुंभ की ओर*
*श्री कृष्ण जन्मभूमि परिक्रमा समापन कर,हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा सहित श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन से जुड़े हिंदूवादी कुंभ के लिए हुए रवाना*
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास एवं हिंदूवादी संगठनों ने आज श्री कृष्ण जन्मभूमि की परिक्रमा कर 10 दिवसीय जनसंपर्क अभियान का समापन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि महाकुंभ पर्व वैदिक सनातन संस्कृति की एकता के लिए मजबूत आधार स्तंभ है 23 जनवरी को होने वाली धर्म संसद में भारी संख्या में वृत क्षेत्र से संत, हिंदूवादी संगठनों लोग भाग लेंगे संगठन के मार्गदरशक
स्वामी ज्ञान सागर जी महाराज, राष्ट्रीय सचिव चंद्रशेखर शर्मा, भाजपा नेता बृजेश भारद्वाज, ने कहा कि हम भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति हेतु न्यायालय के माध्यम से लड़ रहे हैं इसी के साथ जनमानस में जन जागरण के तहत कृष्ण जन्मभूमि की आवाज उठाई जा रही है।
दिव्य शक्ति अखाड़ा के महामंत्री पं राजेश पाठक , मधुबन के संत हरिदास बाबा, विश्व हिंदू परिषद नेता जयराम शर्मा, महानगर अध्यक्ष नरेश सिंह ने कहा कि 23 जनवरी को होने वाली धर्म संसद सनातन धर्म के स्वाभिमान का प्रतीक होगी। दिव्य शक्ति अखाड़ा के महामंत्री पं राजेश पाठक , ने कहा कि
समय के साथ सभी हिंदू धर्म के अनुयायियों को पंथ, संप्रदाय, से ऊपर उठकर एक होना होगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुखराम सिंह कमल, श्याम शर्मा, महा नगर महामंत्री राहुल गौतम, मोहनदास बाबा रामदेव यादव सूरजमल, गंभीर बघेल, महेश भट्ट, आशु दीक्षित कन्हैया कौशिक, आदि उपस्थित थे
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 2025 द अंपायर पार्क में ना नाली की सफाई कचरे के देर से बदबू लोग परेशान
मथुरा 16 अक्टूबर 2025 वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मेरठ के श्रद्धालु की आकस्मिक मौत
मथुरा 16 अक्टूबर 2025 संत प्रेमानंद के दर्शन के इंतजार में महिला हुई बेहोश अस्पताल में करनी पड़ी भारती