मथुरा01दिसम्बर23*नाबालिग लड़की का अपहरण कर जबरदस्ती शादी करने का मामला।
मथुरा से यूपी आजतक के लिए कुमारी सोनम की रिपोर्ट
मथुरा/ थाना वृंदावन जिला मथुरा की रहने वाली प्रार्थी पुष्पा वाइफ ऑफ बंटी लाल की बेटी को अपहरण कर नाबालिक में ही जबरदस्ती शादी कर देने का मामला आया सामने
प्रार्थी पुष्पा का आरोप है कि प्रार्थी की नाबालिक पुत्री कुमारी कसक उर्फ खुशबू को अपहरण करने की रिपोर्ट दिनांक 19/7/23 को अभियुक्त गण कार्तिक पाल सुरजीत पाल संतोष पाल एकादशी के नाम दर्ज है पर प्रार्थी का कहना है कि पुलिस अभियुक्त गणों को गिरफ्तार नहीं कर रही है लड़की को पहले बहला फुसला कर भागा ले जाने में पुलिस का बताया गया पूरा सहयोग इतना कहते हुए ही वृंदावन पुलिस एवं रोहित कुमार दरोगा का नाम खोलते हुए आरोपियों से मिले होने व आरोपियों को घर से भगा देने में पुलिस की बात कही प्रार्थी पुष्पा देवी पहले भी प्रार्थना पत्र दे चुकी है परंतु कोई सुनवाई नहीं होती उल्टा पुलिस वाले उनको डरा धमका कर भगा देते हैं वृंदावन पुलिस ने अभियुक्त गणों को गिरफ्तार नहीं किया और ना ही पुष्पा की नाबालिक पुत्री को बरामद किया गया है आज प्राथिया पुनः एसएसपी साहब के यहां पूरी घटना का उल्लेख किया

More Stories
कानपुर देहात26अक्टूबर25*छठ पूजा के मद्देनजर एसपी ने पातालेश्वर मंदिर का भ्रमण कर घाट क्षेत्र, मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया
मथुरा 26 अक्टूबर 25* 03 अभियुक्तगण को 04 चोरी की मोटरसाइकिल व 02 अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*
पटना26अक्टूबर25* चक्रवातीय तूफान मोथा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, सावधानी बरतें*