मथुरा 30 जून 25*थाना छाता पुलिस ने चोरी के कल्टीवेटर के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना छाता पुलिस द्वारा दिनांक 29.06.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर एन0एच0 19 से दद्दगढी जाने वाली रोड पर पुलिया के पास से अभियुक्त प्रदीप पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम महरौली थाना गोवर्धन मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष को चोरी किये गये कल्टीवेटर के साथ समय 22.55 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्ताशुदा अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 338/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना छाता पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
प्रदीप पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम महरौली थाना गोवर्धन मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
एन0एच0 19 से दद्दगढी जाने वाली रोड पर पुलिया के पास ,
दिनांक 29.06.2025, समय 22.55 बजे ।
*बरामदगी का विवरण–*
एक चोरी किया गया कल्टीवेटर
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 338/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना छाता जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश सिंह थाना छाता मथुरा
2. उ0नि0 श्री हुकम सिह थाना छाता मथुरा
3. है0का0 1433 मनोज कुमार थाना छाता मथुरा
4. का0 1623 रोहित कुमार थाना छाता मथुरा
5. का0 365 निखिल प्रताप थाना छाता मथुरा
More Stories
मिर्जापुर15अगस्त25 *स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
मिर्जापुर: 15अगस्त 25 *पुलिस मॉर्डन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया*
कानपुर नगर15अगस्त2025*79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया