मथुरा 21 नवंबर 25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद* ।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना बलदेव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त रामेश्वर गिरि पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी गढसौली थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष को ग्राम मडौरा में बिजली घर से आगे बने आश्रम से एक अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना बलदेव पर मु0अ0स0 330/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
रामेश्वर गिरि पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी गढसौली थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
ग्राम मडौरा में बिजली घर से आगे बने आश्रम से, दिनांक 20.11.25 समय 17.48 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0स0 330/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बलदेव जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—*
एक अवैध तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–*
1.प्र0नि0 रंजना सचान थाना बलदेव जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना बलदेव जनपद मथुरा
3.उ0नि0 इन्तजार अली थाना बलदेव जनपद मथुरा
4.है0का0 1555 संजीव कुमार थाना बलदेव जनपद मथुरा

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*