मथुरा 21 नवंबर 25* दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से 02 किलो 270 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा एवं 10460/- रुपये बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना माँट पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तगण (1) प्रमोद पुत्र मथुरेश उम्र 47 वर्ष निवासी मांट मूला थाना मांट जनपद मथुरा (2) हरदेश पुत्र हरीगोपाल उम्र 25 वर्ष निवासी दनौता थाना शेरगढ जनपद मथुरा को मांट-सुरीर रोड पर फायर स्टेशन के पास खोखा से 02 किलो 270 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा एवं 10460/- रुपये के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना माँट पर मु0अ0स0 252/2025 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता–* –
1.प्रमोद पुत्र मथुरेश उम्र करीब 47 वर्ष निवासी मांट मूला थाना मांट जनपद मथुरा
2.हरदेश पुत्र हरीगोपाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी दनौता थाना शेरगढ जनपद मथुरा
*अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
मांट-सुरीर रोड पर फायर स्टेशन के पास खोखा से, दिनांक 20.11.2025 समय 18.46 बजे
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त प्रमोद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
1.मु0अ0सं0 263/2020 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट थाना मांट जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 03/2022 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट थाना मांट जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 201/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मांट जनपद मथुरा ।
4.मु0अ0सं0 252/2025 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट थाना मांट जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त हरदेश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवऱण—*
मु0अ0सं0 252/2025 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट थाना मांट जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण—*
02 किलो 270 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा एवं 10460/- रुपये ।
*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.श्री आशीष शर्मा क्षेत्राधिकारी मांट जनपद मथुरा ।
2.प्र0नि0 जसबीर सिंह थाना मांट जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 आशीष कुमार थाना मांट जनपद मथुरा ।
4.उ0नि0 अवधेश कुमार थाना मांट जनपद मथुरा ।
5.है0का0 1441 मधुवेन्द्र सिंह थाना मांट जनपद मथुरा ।
6.है0का0 65 सुनील अत्री थाना मांट जनपद मथुरा ।
7.है0का0 391 अगम कुमार थाना मांट जनपद मथुरा ।
8.है0का0 1500 अवलेश कुमार थाना मांट जनपद मथुरा ।

More Stories
बाँदा25/11/25*बाँदा मे SIR को लेकर कांग्रेस के लोगों ने जिला कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
बाँदा 25/11/25*मौनी बाबा मेले की तैयारियों का लिया गया जायजा*
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार