मथुरा 12 जून 25*थाना सदर बाजार पुलिस ने हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना गोवर्धन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 12.06.2025 को मु0अ0स0 188/2025 धारा 109/352/351(2) बीएनएस में वाछिंत अभियुक्तगण शिवम पुत्र रोहित निवासी गिर्राज वाटिका टाउनशिप थाना रिफाइनरी (2) नबल किशोर पुत्र भूदेव निवासी छडगांव हाल नि0 गिर्राज वाटिका थाना रिफाइनरी जिला मथुरा को औरंगाबाद कच्चे रास्ते से किया गिरफ्तार । गिरफ्ताशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1.शिवम पुत्र रोहित निवासी गिर्राज वाटिका टाउनशिप थाना रिफाइनरी जिला मथुरा ।
2.नबल किशोर पुत्र भूदेव निवासी छडगांव हाल नि0 गिर्राज वाटिका थाना रिफाइनरी जिला मथुरा ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
औरंगाबाद कच्चे रास्ते से, दिनांक 12.06.2025 समय 05.05 बजे ।
*अभियुक्त शिवम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण-*
मु0अ0स0 188/2025 धारा 109/352/351(2) बीएनएस थाना सदर बाजार मथुरा
*अभियुक्त नबल किशोर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवऱण -*
1.मु0अ0स0 188/2025 धारा 109/352/351(2) बीएनएस थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 330/2023 धारा 147/427/504/506 भादवि थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्र0नि0 विदेश कुमार थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 नितिन शर्मा थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 राकेश बाबू थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
4.है0का0 114 कौशलेन्द्र थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
5.है0का0 1287 अतुल थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
More Stories
लखनऊ6अगस्त25*लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई
नरवाना हरियाणा6अगस्त25* पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान हितैषी थे-चौ0 जोगेन्द्र घासीराम नैन
कुशीनगर6अगस्त25*विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता जी को जन्मदिन की बधाई।