मथुरा 1 जनवरी 26*थाना छाता पुलिस द्वारा एक अभियुक्त अवैध तमन्ता व कारतूस सहित गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना छाता पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.01.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त रिंकू पुत्र बिजेन्द्र उम्र-29 वर्ष निवासी ग्राम चैनपुरा सैमरी थाना छाता जनपद मथुरा को छाता बरसाना रोड पर बम्बे की पटरी के पास से एक अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना छाता पर मु0अ0स0 01/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
रिंकू पुत्र बिजेन्द्र उम्र-29 वर्ष निवासी ग्राम चैनपुरा सैमरी थाना छाता जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
छाता बरसाना रोड पर बम्बे की पटरी के पास से, दिनांक 01.01.2025 समय 12.15 बजे ।
*आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0सं0 01/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छाता जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—*
एक अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1.प्र0नि0 कमलेश सिंह थाना छाता जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 राहुल चौधरी थाना छाता जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 हरेन्द्र सिंह थाना छाता जनपद मथुरा ।
4.है0का0 1519 चन्द्रपाल थाना छाता जनपद मथुरा ।

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित