मथुरा 07 नवम्बर 2023* थाना जमुना पर पुलिस चौकी के समीपढकेल लग रहे व्यक्ति पर किया हमला
जमुना पर पुलिस चौकी के समीप ही श्रीजी रेजिडेंसी के सामने अंडे की धकेल लग रहे व्यक्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला पप्पू सन ऑफ पन्नालाल निवासी तिवारीपुरम के रहने वाले हैं पप्पू का आरोप है कि वह अपनी धकेल पर हर रोज की तरह ही काम कर रहा था परंतु कुछ समय में कुछ ग्राहक आए वह सौदा उधार न देने पर पप्पू से मारपीट कर डाली पप्पू का आरोप है कि अखाड़े से कुछ दबंग पहलवानों को लाकर पप्पू को बुरी तरह मार पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया पास ही स्थित पुलिस चौकी में प्रार्थी ने फिलहाल अपनी शिकायत दर्ज कराई ।
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*