मऊरानीपुर8सितंबर24*48 वर्षीय युवक को बिजली का करन्ट लग गया
रविवार की सुबह ग्राम पंचायत निवासी शिवलाल मोर्या पुत्र रामेश्वर उम्र 48 वर्ष को बिजली करेंट लग गया। जिससे परिजन आनन फानन में इलाज के लिए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
झांसी। ग्राम पंचायत भण्डरा निवासी सुभाष चन्द्र मोर्य ने बताया कि रविवार की सुबह जब छोटा भाई जागकर बाहर निकला तो वह निजी कनेक्सन में लगे लोहे के पाइप के संपर्क में आ गया जिससे उसे बिजली का करेंट लग गया। जिसे इलाज के लिए सीएससी केंद्र ले जाया गया गनीमत कोई अनहोनी घटना नही हुई।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपीआजतक।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*