भिण्ड5अगस्त24*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत् खरीफ़ फसलों का बीमा कराने की अन्तिम तिथि बढ़ाई गई*
*किसान 16 अगस्त तक करा सकेंगे अपनी फसलों का बीमा*
*भिण्ड 05 अगस्त 2024/*
सरकार ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ़ फसलों का बीमा कराने की अन्तिम तिथि को 16 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। निश्चिय ही इस निर्णय से किसानों को राहत मिलेगी और वह अधिक संख्या में योजना का लाभ लें पायेंगे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत मौसम, सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से यदि किसानों की फसल खराब होती है तो इस स्थिति में फसल को होने वाले नुकसान की छतिपूर्ति की जाती है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत समस्त ऋणी व अऋणी किसान 16 अगस्त 2024 तक फसलों का बीमा करा सकते हैं। पहले इसके लिए अन्तिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 16 अगस्त तक कर दिया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में पटवार हल्का स्तर पर बाजरा एवं धान, तथा तहसील स्तर पर तिल, ज्वार व मूंगफली फसलों को अधिसूचित किया गया है। किसानों के लिए खरीफ मौसम में प्रीमियम दर अनाज, तिलहन, दलहन सभी फसलों के लिए बीमित राशि का सिर्फ 2 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो देय है।
उप संचालक कृषि श्री रामसुजान शर्मा ने बताया की बाजरा की फसल प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 18 हजार रुपये है जिसकी 2 प्रतिशत बीमाकंन राशि 360 रुपये इसी क्रम में धान फसल की बीमाधन राशि प्रति हेक्टेयर 36 हजार 200 रुपये है जिसकी 2 प्रतिशत बीमाकंन राशि 720 रुपये है, ज्वार फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 18 हजार 800 रुपये है जिसकी 2 प्रतिशत बीमाकंन राशि 376 रुपये है। तिल फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 16 हजार रुपये है जिसकी 2 प्रतिशत बीमाकंन राशि 320 रुपये है, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 16 अगस्त 2024 है।
अऋणी कृषक (अल्पकालिक फसल ऋण न लेने बाले कृषक) अपनी फसलों का बीमा अपनी नजदीकी बैंक/शाखा जहाँ कृषक का बैक खाता है के माध्यम से नजदीकी सी.एस.सी सेन्टर के द्वारा करा सकते हैं, या फिर क्राप इंश्योरेंस एप को किसान भाई गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर स्वयं भी कर सकते हैं।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी