भिण्ड3अगस्त24*बिना परमिशन नाम डालना कोंग्रेसियो को पड़ा मंहगा*पूर्व पार्षद बाबूलाल टैंगोर तीस जुलाई को ही ले चुके भाटनताल पर धरना प्रदर्शन की अनुमति*
आजकल कोंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह भिंड में प्रेस वार्ता में एवम सोसल मीडिया पर जो रोना रो रहे है बो सब उनकी अधूरी जानकारी का नतीजा है ।
जानकारी के अनुसार पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार पहले जगह की अनुमति ली जाती है फिर जाकर कही अपने पंपलेट ओर पर्चो में जगह का नाम खोला जाता है परंतु कोंग्रेसियो द्वारा बिना परमिशन लिए जगह का नाम खोल दिया और मुँह की खानी पड़ी यहां आपको बता दे कि भाटनताल मैदान की परमिशन पहले से ही पूर्व पार्षद बाबूलाल टैंगोर जी ले चुके है और प्रशासन उन्हें विधिवत परमिशन भी दे चुका है अब ऐसे में बाद में कोंग्रेसियो द्वारा आबेदन देकर परमिशन मांगी गई जो प्रशाशनिक अधिकारियों ने पहले से ही परमिशन होने की बजह से रद्द कर दी जिसे सोसल मीडिया पर अधूरी जानकारी के चलते बड़ा चढ़ाकर प्रसारित किया जा रहा यहां प्रशाशन द्वारा *पहले आओ पहले पाओ* की कहावत को भी चरितार्थ किया है और पहले आकर आबेदन देने बाले बाबू लाल टैंगोर को परमिशन दी है ।

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित